मजाक करने का अब वो शौक ही नहीं रहा,
ना वो ज़माना रहा और ना वो दोस्तों के बीच याराना रहा !!
ना वो ज़माना रहा और ना वो दोस्तों के बीच याराना रहा !!
हम तुम बैठे ही नहीं एक मुद्दत से संग,
यार गिलासों को कहीं लग ना जाये जंग !!
यार गिलासों को कहीं लग ना जाये जंग !!
हमारी और आपकी ”दोस्ती ” इतनी गहरी हो कि, नौकरी करो आप ….. सैलरी हमारी हो...!!
हम जो भी है बस आपकी इनायत है,
वरना मैं क्या और मेरी हकीकत क्या !!
वरना मैं क्या और मेरी हकीकत क्या !!
एक छोटा मोटा ब्रेकअप उस टाइम भी हो जाता है,
जब आपकी बेस्टी को किसी और से प्यार हो जाता है !!
जब आपकी बेस्टी को किसी और से प्यार हो जाता है !!
ए दोस्त तू मुझे गुनाहगार साबित करने की जहमत ना उठा,
बस ये बता क्या क्या कुबूल करना है जिससे दोस्ती बनी रहे !!
दोस्ती तो पहले हुआ करती थी,
अब तो मोहब्बत की मिलावट ने
दोस्ती को भी बदनाम कर दिया !!
जरुरी नहीं हर लड़की का प्यार गर्लफ्रेंड वाला ही हो,
कुछ लड़कियों की दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती !!
नहीं होना हमें अकेले कामयाब,
हम दोस्तों के साथ बरबाद ही ठीक है !!
दुनिया में हर चीज #Wonderful है,
क्यूँकी जिन्दगी तुम जैसे दोस्तों से #Colorful है !!
तेरे जैसा यार कहाँ, कहाँ है ऐसा याराना,
याद करेगी दुनिया तेरा मेरा अफसाना !!
👬👬👬👬👬
यूँ तो सब एक जैसा है,
पर मेरे यारों जैसा कोई नहीं !!
हम लड़को की बात ही कुछ और है,
अपने दोस्तों का हमेशा ख्याल रखते है !!
कभी कभी पुरानी बातें और पुराने दोस्त,
सच में बहुत याद आते है !!
मित्र के साथ बैठना बहुत आसान है,
परन्तु खड़े रहना बहुत ही मुश्किल है !!
दोस्ती मुबारक सभी को अजनबियों वाली,
न देखे है और न मिले है पर मुलाक़ात रोज की !!
दोस्ती हमेशा अनजान लोगों से होती है,
जिसे हम जान जाते है उससे तो दुश्मनी हो जाती है !!
कभी दोस्ती के लिये लड़ना हो तो आवाज देना दोस्तों,
कसम से मैदान में आकर नहीं घर में घुसकर मारेंगे !!
असली ख़ुशी अपने पुराने दोस्तों के साथ बैठ के,
वही पुराने किस्से दोहराने में है !!
जिंदगी में और कुछ हो या ना हो,
एक सच्चा दोस्त होना बहुत जरुरी है !!
दोस्ती का पहला और आखरी #रुल,
इज्जत नहीं देना !!
दोस्त बेशक एक हो मगर ऐसा हो,
जो अल्फाज से ज्यादा हमारी खामोशी को समझे !!
हम वक्त गुजारने के लिये दोस्तों को नहीं रखते,
दोस्तों के साथ रहने के लिये वक्त रखते है !!
तुम सिर्फ मेरे दोस्त ही नहीं,
मेरे होठों की मुस्कुराहट भी हो !!
कभी कभी एक
दोस्त को माफ़ करना,
किसी दुश्मन को माफ़ करने से
ज्यादा मुश्किल लगता है !!
ना छोरियों में #इंटरेस्ट था
और ना पढ़ाई का #जज्बा था,
बस तिन चार यार मिल जाते और
#लास्ट बैच पर कब्जा था !!
दोस्त तो बहुत है,
बस दोस्ती की कमी है !!
बहुत मासूम होते है वो दोस्त,
जो कहते है भाई लड़की कैसे पटाते है !!
जरुरी नहीं कि किसी लड़की को सिर्फ GF ही बनाया जाये,
कई कई लड़कियों की दोस्ती प्यार से भी बढ़कर होती है !!
बहुत खुबसूरत होते है वो पल जब दोस्त साथ होते है,
लेकिन उससे भी खुबसूरत होते है वो लम्हें जब
दूर होकर भी वो हमें याद करते है !!
कितनी कमाल की होती है दोस्ती भी,
वजन भले हो लेकिन बोझ नहीं होता !!
हमने अपने नसीब से ज्यादा दोस्तों पर भरोसा रखा है,
क्यूँकी नसीब तो बहुत बार बदला है पर मेरे दोस्त आज भी वही है !!
देखे जो बुरे दिन तो एक बात समझ में आई,
इस दौर में यारों का भी औकात से रिश्ता है !!
दोस्त ही फ़रिश्ते है, बाकी सब तो रिश्ते है !!
मित्रता सम्मान की नहीं भाव की भूखी होती है,
बशर्ते लगाव दिल से होना चाहिये दिमाग से नहीं !!
दोस्ती का रिश्ता तो उस डाली की तरह है,
जो गुलाब और काँटे दोनों को एक साथ जोड़े रखता है !!
जब आप जैसे दोस्त साथ है,
तो कोई चाहकर भी उदास नहीं रह सकता !!
ना कभी इम्तेहान लेती है और ना कभी इम्तेहान देती है,
दोस्ती तो वो होती है जो बारिश में भीगे चेहरे पर भी आँसूं पहेचान लेती है !!
दोस्तों तुम सब भी कितने नसीब वाले हो,
तुम लोगों को मेरे जैसा प्यारा और मासूम दोस्त मिला है !!
तो क्या हुआ जो दोस्त आजकल नहीं मिलते हमसे,
मिला तो रब भी नहीं पर इबादत कहाँ रुकी हमसे !!
सच में वो दिन बहुत याद आते है,
जब दो उँगलियाँ मिलाने से दोस्ती पक्की हो जाती थी !!
गुनगुनाना तो तक़दीर में लिखा के लाये थे,
खिलखिलाना दोस्तों ने तोहफे में दे दिया !!
कोई भी शख्स उस वक्त तक आपका सच्चा दोस्त नहीं हो सकता,
जब तक वो आपकी गैर मौजूदगी में भी आपकी इज्जत न करें !!
जितनी मर्जी इज्जत कमा लो,
दोस्तों के सामने तो जलील ही होना है !!
जो सही वक्त पे सही रास्ता ना दिखाये,
वो दोस्ती दुश्मनी से ज्यादा खतरनाक होती है !!
दोस्ती कोई अवसर या मौक़ा नहीं,
बल्कि एक खुबसूरत जिम्मेदारी है !!
रहने दो प्यार मोहब्बत के किस्से,
आज चाय पर कुछ दोस्तों के चर्चे हो जाये !!
दोस्त तकलीफ में साथ देकर दोस्ती निभा लेते है,
दो मिनट भी मिल जाये कहीं तो सुकून दिला देते है !!
जब मोहब्बत का साथ छुट जाये,
तब दोस्ती ही सहारा बनती है !!
यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं,
स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है !!
जब भी अपने बुरे हालातों से घबराता हूँ मैं,
तब मेरे दोस्त की आवाज आती है कि रुक अभी आता हूँ मैं !!
मित्र और चित्र अगर दिल से बनाओगे,
तो उनके रंग जरुर निखर आयेंगे !!
प्यार अगर जिंदगी है तो दोस्ती साँसें है,
और प्यार दिल है तो दोस्ती धडकनें है !!
एक जिगरी दोस्त बहुत दिनों से रूठा है,
मनाने के लिये किस कंपनी की चप्पल ठीक रहेगी !!
ना जरूरत रखो सितारों की और ना जरुरत रखो फ़ालतू यारों की,
बस एक दोस्त रखो हमारे जैसा जो वाट लगा दे हजारों की !!
दोस्त तो कमीने होने चाहिये,
अच्छे तो दाग भी होते है !!
0 Comments