Banner Ads

Inspirational Status


मंदिर में वो भगवान है जिसे हमने बनाया है,
घर में माँ-बाप वो भगवान है जिसने हमें बनाया है !!




बादशाह तो वक़्त होता है,
इंसान तो यु ही गुरुर करता है.



हमारी समस्याओं का समाधान केवल हमारे पास है,दूसरों के पास तो केवल सुझाव होते है !!




अपने आत्मसम्मान के साथ समझौता करके,किसी भी रिश्तें को नहीं निभाना चाहिये !!



अपने आत्मसम्मान के साथ समझौता करके,
किसी भी रिश्तें को नहीं निभाना चाहिये !!



दुआएं जमा करते रहो यारों ,
सूना है जायदाद और शोहरत साथ नहीं जाते !!



अपनी आदतों के अनुसार चलने में इतनी गलतियाँ नहीं होती,
जितनी दुनिया का ख्याल और लिहाज रखकर चलने में होती है !!



कड़ी से कड़ी जोड़ते जाओ तो जंजीर बन जाती है,
मेहनत पे मेहनत करो तो तक़दीर बन जाती है !!



नसीब की बात मत करो,
दुआ तक़दीर बदल देती है !!



एक अच्छे इन्सान के साथ धोखा करना,
हीरे को फेंककर पत्थर उठाने जैसा है !!



जब कोई व्यक्ति अपनी समस्या को आपके सम्मुख रखता है,
तब वह आप पर इश्वर के जैसे पूर्ण विश्वास रखता है !!



दुनिया आपके उदाहरण से बदलेगी,
आपकी राय से नहीं !!





बस यूँ ही जुगनुओं से उम्मीद जगाये रखना,
देखना एक दिन अँधेरा हार जायेगा !!



धनवान बनने के लिये एक एक कण का संग्रह करना होता है,
और गुणवान बनने के लिये एक एक क्षण !!





मीठी बातें करने वाले लोग आपको,
इज्जत नहीं धोखा दे रहे होते है !!



नियत अगर नेक है तो नतीजे भी अच्छे ही आते है,
और नियत में अगर खोट हो तो नतीजा बुरा ही आता है !!



मेरा धर्म कहता है अपने मजहब की लाखों तारीफ़ करों,
मगर किसी दुसरे मजहब की एक भी बुराई न करों !!



जो मनुष्य अपने क्रोध को अपने अंदर ही झेल लेता है,
वह दूसरों के क्रोध से बच जाता है !!



क्षमा करने से पिछला समय तो नहीं बदलता,
लेकिन भविष्य सुनहरा जरुर हो उठता है !!



कामयाब इन्सान बनने के लिये,
खुद बोलने के साथ दूसरों की
बातें सुनना भी जरुरी है !!



फायदा उठाना हो तो हर मौके का उठाओ,
लेकिन तब नहीं जब कोई तकलीफ में हो !!



एक मेडल माँ को भी मिलना चाहिये, 
उसके जीवन में एक भी छुट्टी नहीं होती !!





अगर उड़ान आसमान की है तो ये बात याद रखना,
हवाओं के झोके भी उतने ही तेज होते है !!



संघर्ष इंसान को बहुत मजबूत बनाता है, 
फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यूँ न हो !!



संभलना सीख लीजिये जनाब,
गिराने वाले एक रोज नहीं हर रोज मिला करते है !!




हे इश्वर मुझे अधिक लेने के योग्य नहीं,
अधिक देने के योग्य बनाओ !!



मुस्कराहट कहाँ से आती है मुझे नहीं पता,
पर जहाँ भी होती है वहाँ दुनिया खुबसूरत होने लगती है !!



जो इन्सान सच की खोज किये बिना झूठ पर विश्वास करता है,
उससे बड़ा महामूर्ख इस संसार में कोई नहीं है !!



मौक़ा जितना छोटा शब्द है,
उतनी ही देर के लिए आता है !!



कुछ ना चढाओ नवरात्रि में माँ की थाली में,
पर याद रखना माँ शब्द ना चढ़े किसी भी गाली में !!



जिंदगी में सदा मुस्कराते रहिये,
कभी अपनों के लिये तो कभी अपने लिये !!



जो खुद के लिये नहीं दूसरों के लिये सोचता है,
उनके लिये भगवान खुद सोचता है !!



झगड़ने वाले दुश्मनों से उतना डरने की आवश्यकता नहीं,
जितना मित्र बनकर घात करने वालों से !!



सारी दुनिया आपके सामने झुके ऐसी दुआ कभी मत माँगना,
लेकिन दुनिया की कोई ताकत आपको झुका ना सके ये दुआ माँगना !!



सिर्फ सोचने से कहाँ मिलते है तमन्नाओं के शहर, 
चलने की जिद भी जरुरी है मंजिलों को पाने के लिये !!



ठुकरा दो अगर दे कोई जिल्लत से समंदर,
इज्जत से जो मिल जाये वो कतरा ही बहुत है !!



शब्द शब्द संभाल कर बोलिये शब्द के नहीं हाथ नहीं पाँव,
एक शब्द में है औषधी और एक एक शब्द में है घाव !!




चिंता इतनी कीजिये कि काम हो जाये,
इतनी भी नहीं कि जिंदगी तमाम हो जाये !!



गुलाब ऐसे ही नहीं गुलाब होते है,
ये अदा काँटों में पलने के बाद आती है !!



जिंदगी में सबसे ज्यादा दुःख,
बिता हुआ सुख देता है !!



जिसके लिये इश्वर पर्याप्त हो जाये,
फिर उसे और किसी सहारे की जरुरत नहीं रहती !!



संस्कार से संसार जीता जाता है,
अहंकार से नहीं !!



आगे बढनेवाला व्यक्ति कभी किसीको चोट नहीं पहुँचाता,
और दूसरों को चोट पहुँचानेवाला व्यक्ति कभी आगे नहीं बढ़ता !!



दो मीठा बोल बोलने से किसीका खून बढ़ जाये,
तो वो भी एक प्रकार से रक्तदान ही है !!



जिन्दगी में सबसे बड़ा झूठ वो होता है,
जो हम अपने आप से बोलते है !!





सुन्दरता की कमी को अच्छा स्वभाव पूरा कर सकता है,

लेकिन अच्छे स्वभाव की कमी को सुंदरता से पूरा नहीं किया जा सकता !!





मुश्किल वक्त में समझदार लोग रास्ता ढूंढते है,

और कायर बहाना !!





समय और शब्द का उपयोग लापरवाही से ना करें,

क्योंकि ये दोनों दुबारा न आते है और न मौका देते है !!





अगर जिंदगी में सफल होना है तो ये बात याद रखे,

 पाँव भले ही फीसल जाये पर जुबान को कभी फिसलने मत देना !!





दुःख के आने से गम ना करो,

क्योंकि दुःख के पीछे ही सुख खड़ा है !!





दुआ कभी भी साथ नहीं छोडती,

और बददुआ कभी पीछा नहीं छोडती !!





अगर सपनों को हकीकत में बदलने की कोशिश ना की जाये,

तो वो सपने बोझ बन जाते है !!





फुल कितना भी सुंदर हो तारीफ़ खुशबु से होती है,

इन्सान कितना भी बड़ा हो कद्र उसके गुणों से होती है !!





मेहनत का फल और समस्या का हल,

देर से ही सही मिलता जरुर है !!





अपनों पर इतनी भी ऊँगली ना उठाओ,

कि वो उठकर दूर ही चला जाये !!





जिस समय आप खुद को खुश करने के लिये किसीका अपमान करते हो,

दरअसल आप उस समय अपना सम्मान खो रहे हो !!





शब्द चाहे कितने भी हो हमारे पास,

मगर किसीके मन को खुश ना कर सके तो सब व्यर्थ है !!





मेहनत करने वाले लोगों को,

नसीब सामने से विजिटिंग कार्ड देता है !!





मेहनत इतनी करो कि किस्मत भी बोल उठे,

ले ले बेटा ये तो तेरा हक़ है !!





प्यार और उधार सिर्फ उसे बाँटो,

जिनसे वापसी की उम्मीद हो !!





बेटे ब्याह तक और बेटियाँ आखरी आह तक,

माँ बाप का साथ देती है !!





मीठे लोगों से मिलकर मैंने जाना,

कडवे लोग अक्सर सच्चे होते है !!





खुशियों का ताल्लुक दौलत से नहीं,

दिल से होता है मेरे दोस्त !!





फर्क सिर्फ सोच का होता है,

वरना सीढ़ियाँ ऊपर भी जाती है और नीचे भी आती है !!





सिर्फ नेकी ही एक ऐसा बीज है,

जिसका पेड़ सदा-बहार रहता है !!





जिंदगी में आगे बढ़ना है तो बहरे बन जाओ,

कुछ लोगों को छोड़कर बाकी सब मनोबल गिराने वाले होते है !!





अहम ने एक वहम पाल रखा है,

कि सारा कारवाँ मैंने ही संभाल रखा है !!

Post a Comment

0 Comments